सावधान! Laptop गोद में रखकर इस्तेमाल करना है खतरनाक


लैपटॉप हीट

    लैपटॉप से निकलने वाली हीट से आपको कई हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.

Credit: Canva

जरूरी बात

    इससे बचने के लिए आपको लैपटॉप के साथ थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.

Credit: Canva

कूलिंग पैड

    लैपटॉप कूलिंग पैड ज्यादा वेंटिलेशन देते हैं. इससे डिवाइस का टैम्प्रेचर कम रहता है.

Credit: Canva

लैपटॉप गोद में रखना

    लैपटॉप को गोद में रखने की बजाय डेस्क या टेबल पर रखें. स्किन और डिवाइस के बीच स्टैंड या कुशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Credit: Canva

लैपटॉप वेंट

    ध्यान रखें कि लैपटॉप के वेंट ब्लॉक न हो. ऐसा होने पर लैपटॉप से हवा पास नहीं होती है और लैपटॉप गर्म होने लगता है.

Credit: Canva

ब्रेक लें

    लैपटॉप इस्तेमाल करते समय आपको मस्कुलोस्केलेटल की दिक्कत हो सकती है जिसमें पीठ और गर्दन में दर्द रहने लगता है. ऐसे में बीच-बीच में ब्रेक लें.

Credit: Canva

आउटडेटेड सॉफ्टवेयर

    कई बार आउटडेटेड सॉफ्टवेयर के चलते लैपटॉप ज्यादा हीट जनरेट करता है. ऐसे में सॉफ्टवेयर और ड्राइवर अपडेट रखें.

Credit: Canva

टैम्प्रेचर पर नजर

    टैम्प्रेचर पर नजर रखने के लिए सॉफ्टवेयर टूल का इस्तेमाल करें. यह आपको बताएगा कि लैपटॉप गर्म होने पर क्या करना है.

Credit: Canva

इंटरनल कंपोनेंट्स

    लैपटॉप के इंटरनल कंपोनेंट्स की सफाई करना और थर्मल पेस्ट को बदलना समय-समय पर जरूरी हो जाता है.

Credit: Canva
More Stories