मोबाइल की ये सेटिंग चूस लेती है बैटरी, अभी बदलें


Gyanendra Tiwari
2024/01/28 13:10:01 IST

मोबाइल

    आज के समय में हर कोई जितना समय मोबाइल को देता है उतना अपने चाहने वालो को नहीं दे पाता.

मोबाइल की बैटरी

    मोबाइल की बैटरी चार्ज करने के लिए लोग अपने पास पावर बैंक रखते हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं की आपकी बैटरी जल्दी न खत्म हो तो आप कुछ सेटिंग बदल सकते हैं.

Brightness

    मोबाइल की ब्राइटनेस ज्यादा बैटरी खाती. इसिलए अपनी आंखो की सुविधानुसार ही ब्राइटनेस रखें अधिक न रखें. और ऑटोलॉक के लिए टाइमऑउट सेटिंग ज्यादा देर की न रखें. इसे 30 सेकेंड तक ही रखें. ये सेटिंग बदलने से मोबाइल की बैटरी अधिक चलेगी.

किल कर दें बैकग्राउंड ऐप

    अगर आपने ढेर सारे ऐप खोल रखें और उन्हें किल नहीं किया है तो वो बैटरी खाते रहते हैं. ऐसे में बैकग्राउंड में कोई ऐप खोल कर न रखें.

लेकेशन शेयरिंग

    बहुत से लोग 24*7 लोकेशन ऑन किए होते हैं. बहुत से ऐप लोकेशने मांगते हैं लेकिन इनकी सेटिंग while app using पर ही रखें always न रखें.

बैटरी सेवर

    अगर मोबाइल की बैटरी 50 फीसदी से कम हो गई है तो बैटरी सेवर ऑन कर लें. ऐसे में बैटरी की बजत होगी.

वाईफाई Vs मोबाइल डाटा

    अगर आपके यहां वाईफाई लगा है तो उसी से नेट चलाएं क्योंकि सेल्युलर डाटा से नेट चलाने पर बैटरी ज्यादा लगती है.

सेटिंग

    अगर आपने अपने मोबािल कि ये सेटिंग बदल ली तो मोबाइल की बैटरी लंबे समय तक चलेगी.

More Stories