वॉटर हीटर के साथ की गई एक गलती ले सकती है आपकी जान!


Shilpa Srivastava
2024/01/12 08:26:02 IST

सर्दी में काम आता है वॉटर हीटर

    सर्दी में वॉटर हीटर बेहद काम आता है क्योंकि नहाने के लिए तो गर्म पानी ही चाहिए होता है. 

जितना मददगार उतना खतरनाक

    वॉटर हीटर जितना मददगार है उतना ही खतरनाक भी है. इसके साथ सावधानी बरतनी जरूरी है.

जा सकती है जान

    एक छोटी-सी गलती आपकी जान ले सकती है.

कुछ बातों का ख्याल रखना है जरूरी

    यहां हम आपको 5 ऐसी टिप्स दे रहे हैं जो वॉटर हीटर से होने वाले हादसे को कम कर सकती हैं. 

समय पर करें बंद

    पहले के वॉटर हीटर्स में ऑटो कट फीचर नहीं होता है, ऐसे में इन्हें मैनुअल रूप से बंद कर देना चाहिए. 

वेंटिलेशन है जरूरी

    वॉटर हीटर लगाते समय वेंटिलेशन का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इससे निकलने वाली गैस खतरनाक हो सकती है. 

ISI मार्क

    वॉटर हीटर में ISI मार्क का ध्यान जरूर रखना चाहिए. इससे ओवरहीटिंग और संभावित विस्फोट या गैस रिसाव जैसे जोखिम कम रहते हैं. 

सही वायरिंग

    सही वायरिंग और ऊंचाई सुनिश्चित करनी चाहिए. वायरिंग अगर सही न हो तो शॉट सर्किट का खतरा बना रहता है. 

इलेक्ट्रिक डिवाइस से रखें दूर

    वॉटर हीटर को बाथरूम या किचन में ऐसी जगह लगाएं जहां पर कोई और इलेक्ट्रिक डिवाइस न लगी हो. साथ ही ऊंचाई पर ही लगाएं.

More Stories