UPI पेमेंट करते समय इन 5 बातों का नहीं रखा ख्याल तो…


Shilpa Srivastava
2023/12/14 11:56:39 IST

ये बातें रखें याद

    UPI पेमेंट करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा जो ऑनलाइन पेमेंट को सिक्योर बनाते हैं.

बांध लें गांठ

    UPI पेमेंट करते समय इन 5 बातों को गांठ बांध लें.

UPI PIN

    UPI पिन किसी के साथ शेयर न करें. इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. 

बैंक अकाउंट

    किसी के साथ भी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी शेयर न करें. 

पब्लिक वाई-फाई 

    हैकर्स पब्लिक वाई-फाई पर ताक लगाए बैठे रहते हैं तो कभी-भी इस तरह के नेटवर्क से कनेक्ट कर पेमेंट न करें. 

एक्स्ट्रा सेफ्टी

    अपनी UPI ऐप पर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर लगाएं. OTP और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन लगाया जा सकता है. 

बारकोड

    किसी के भेजे हुए बारकोड पर पैसा न भेजें. यह आपका अकाउंट खाली कर सकता है. 

एक गलती

    एक गलती आपका अकाउंट खाली कर सकती है. भूलकर भी ऑनलाइन पेमेंट करते समय कोई गलती न करें.

नहीं होगी धोखाधड़ी

    ये तरीके UPI के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को कम करने के लिए बेहद ही जरूरी हैं. 

More Stories