Netflix के लिए नहीं देने होंगे पैसे, इस तरह मिलेगा एकदम Free
Shilpa Srivastava
2023/12/29 06:46:39 IST
जियो का Netflix प्लान
जियो कंपनी एक ऐसा प्लान दे रही है जिसमें Netflix एकदम फ्री दिया जा रहा है.
कितने का है प्लान
जियो के इस प्लान की कीमत 1,099 रुपये है.
कितनी है वैधता
इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है.
फ्री Netflix
इस प्लान के साथ Netflix मोबाइल का फ्री एक्सेस दिया जाएगा.
Netflix मोबाइल की कीमत
Netflix मोबाइल की कीमत 149 रुपये है. लेकिन इस प्लान के साथ आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है.
कॉलिंग बेनिफिट
जियो के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.
डाटा बेनिफिट
इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा. पूरी वैधता के दौरान इस प्लान में 168 जीबी डाटा मिलेगा.
SMS बेनिफिट
इस प्लान में हर दिन 100 SMS दिए जाएंगे.
जियो ऐप्स का लाभ
Netflix के अलावा JioTV, JioCinema, JioCloud का एक्सेस भी दिया जाएगा.