आपका चैट कोई और तो नहीं पढ़ रहा? ऐसे करें चेक


Purushottam Kumar
2024/01/12 20:58:11 IST

WhatsApp का इस्तेमाल

    स्मार्टफोन चलाने वाले बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे को मैसेज भेजने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं.

सीक्रेट मैसेज

    इस दौरान कई ऐसे मैसेज होते है जिसे आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं.

WhatsApp हैक

    आज के समय में अकसर यह सुना जाता है कि किसी ने WhatsApp हैक कर लिया है और उनकी सीक्रेट चैट पर नजर रखा जा रहा है.

ऐसे करें चेक

    ऐसे में आज हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि आपका चैट कोई दूसरा तो नहीं पढ़ रहा

Link Device

    वॉट्सऐप Link Device फीचर की मदद से आप आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि आपका वॉट्सऐप कौन-कौन यूज कर सकता है.

व्हाट्सएप में जाकर...

    आपको अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन करना होगा और फिर टॉप राइट पर मौजूद Link Device पर क्लिक करना होगा.

कहां-कहां खुला हुआ है वॉट्सऐप

    इसके बाद आपके फोन पर एक नई विंडो खुलेगी. इसके बाद आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका वॉट्सऐप कहां-कहां खुला हुआ है

लॉगआउट करें

    इस दौरान अगर आपको कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखती है तो उसे वहीं से तुरंत लॉगआउट कर सकते हैं.

Link Device फीचर का काम

    Link Device फीचर के जरिए आप एक अकाउंट को दूसरे फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट में यूज कर सकते हैं.

More Stories