यूं ही नहीं बन जाता है iPhone! 16000 फीट से गिरने पर भी नहीं आया स्क्रैच
Shilpa Srivastava
2024/01/10 07:49:16 IST
iPhone है बेहद ड्यूरेबल
iPhone कितना ड्यूरेबल है ये तो हम सभी जानते हैं. इसकी ड्यूरेबलिटी कितनी दमदार है, जानते हैं इसके बारे में
अजब है ये किस्सा
iPhone को लेकर एक किस्सा सामने आया है जिसमें फोन 16 हजार फीट की हाइट से नीचे आ गिरा.
फ्लाइट से गिरा फोन
दरअसल, Alaska Airlines की फ्लाइट से फोन नीचे गिर गया था.
खिड़की टूटने के दौरान हादसा
कैलिफोर्निया से Ontario शहर के लिए जा रही फ्लाइट की खिड़की अचानक टूटने के कारण यह हादसा हुआ.
सामान निकलने लगा बाहर
खिड़की टूटने से फ्लाइट का और भी सामान बाहर गिरने लगा जिसमें आईफोन भी था.
iPhone था एकदम ठीक
16 हजार फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद फोन को कुछ नहीं हुआ. फोन की कंडीशन एकदम ठीक थी.
सामने आई फोटो
एक फोटो सामने आई है जिसमें इस फोन को दिखाया गया है. फोटो के अनुसार, फोन पर एक भी स्क्रैच नहीं आया है.
फोन था ऑन
जब फोन को उठाकर देखा गया तो वो ऑन था. उस पर स्क्रीन लॉक नहीं था.
स्क्रीन प्रोटेक्टर
फोन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर लगा था.