यूं ही नहीं बन जाता है iPhone, 3 महीने पानी में पड़े रहने के बाद भी चलने लगा


Shilpa Srivastava
2024/03/08 16:48:50 IST

दमदार है iPhone 12

    iPhone 12 कितना दमदार है ये तो किसी से छिपा नहीं है.

Credit: E-commerce

एकदम वॉटरप्रूफ

    iPhone 12 वॉटरप्रूफ फोन है जिसका उदाहरण भी सामने आया था.

Credit: E-commerce

पानी में नहीं हुआ था खराब

    iPhone 12 तीन महीने तक पानी में पड़ा था लेकिन इतने समय में खराब नहीं हुआ था.

Credit: E-commerce

कंपनी का दावा

    कंपनी का दावा है कि यह फोन 30 मिनट तक पानी से सुरक्षित रह सकता है.

Credit: E-commerce

दावा भी निकला बेकार

    30 मिनट नहीं, 1 दिन नहीं, 1 महीना नहीं, बल्कि पूरे तीन महीने पानी में सर्वाइव कर गया.

Credit: E-commerce

होने लगा चार्ज

    फोन को नदी से निकाला गया और पूरी तरह से सुखाने के बाद वह दोबारा चार्ज होने लगा.

Credit: E-commerce

वॉटरप्रूफ

    इसे देखकर यह कहना गलत नहीं लगता है कि आईफोन ऐसे ही नहीं बन जाता है, मेहनत लगती है.

Credit: E-commerce

भारत में उपलब्धता

    आईफोन 12 को अब भारत से डीलिस्ट कर दिया गया है. इसे स्टॉक रहने तक ही बेचा जाएगा.

Credit: E-commerce
More Stories