iPhone का बदल जाएगा अंदाज! ये हैं iOS 18 के टॉप 5 फीचर्स
Shilpa Srivastava
2024/02/01 09:39:05 IST
RCS सपोर्ट
RCS प्रोटोकॉल सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड और iOS डिवाइसेज के बीच मैसेजिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा.
Credit: Canvaग्रीन दिखेगा मैसेज
एंड्रॉइड से आया हुआ टेक्स्ट मैसेज iOS पर ग्रीन कलर का दिखाई देगा.
Credit: CanvaAI पावर्ड Siri
Siri में जनरेटिव AI क्षमता दी जा सकती है जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा.
Credit: Canvaइस तकनीक का इस्तेमाल
OpenAI की GPT टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आईफोन में AI फीचर्स दे सकता है.
Credit: Canvaऐप साइडलोडिंग
आईफोन यूजर्स को एंड्रॉइड की तरह थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करनी की अनुमति दी जाएगी.
Credit: Canvaकरना होगा ये
एप्पल के ऐप स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप स्टोर को डाउनलोड करने के बाद ही इस तरह की ऐप्स को डाउनलोड किया जा सकेगा.
Credit: Canvaथर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे
ऐप सब्सक्रिप्श के लिए थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे को इनेबल किया जाएगा जिससे सब्सक्रिप्शन चार्ज 30 फीसद तक कम हो जाएगा.
Credit: Canvaये कंपनियां कर रही प्लान
Spotify और Epic आईफोन के लिए अपने खुद के पेमेंट गेटवे पर काम कर रही है.
Credit: Canvaवेब ब्राउजर्स
डेवलपर्स को बिना वेबकिट के वेब ब्राउजर इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी.
Credit: Canvaबेहतर एक्सपीरियंस
iOS 18 के तहत थर्ड पार्टी डेवलपर्स कस्टम वेब ब्राउजर बना पाएंगे जिससे एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा.
Credit: Canva