आसान नहीं है इस देश में इंटरनेट चलाना, मिलता है 5 मिनट का एक्सेस!
Shilpa Srivastava
2024/11/30 13:23:12 IST
इंटरनेट एक्सेस की लिमिटेशन
उत्तर कोरिया में इंटरनेट का एक्सेस केवल कुछ हजार लोगों तक ही सीमित है, जबकि बाकी लोग सिर्फ घरेलू इंट्रानेट (Kwangmyong) का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: FreepikKwangmyong नेटवर्क
यह एक सरकारी कंट्रोल्ड नेटवर्क है, जिसमें सेंसर की गई जानकारी ही उपलब्ध होती है, और यह केवल देश के अंदर के इस्तेमाल के लिए होता है.
Credit: Freepikसेंसरशिप और मॉनिटरिंग
यहां का इंटरनेट कंटेंट पूरी तरह से सरकार के कंट्रोल में होता है और लोगों को सिर्फ वही जानकारी मिलती है जिसे सरकार स्वीकार करती है.
Credit: Freepikसभी ऑनलाइन एक्टिविटी की निगरानी
सरकार लोगों की सभी ऑनलाइन एक्टिविटीज पर निगरानी रखती है जिससे वे बाहरी जानकारी से अवगत न हो सकें.
Credit: Freepikइंटरनेट की अप्रूवल प्रोसेस
इंटरनेट एक्सेस प्राप्त करने के लिए लोगों को लंबे और कठिन अप्रूवल प्रोसेस से गुजरना पड़ता है, जो एक दिन तक चल सकती है.
Credit: Freepikमॉनिटरिंग द्वारा ब्राउजिंग
जब कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, तो एक व्यक्ति उसकी ब्राउजिंग एक्टिविटीज पर नजर रखता है और हर 5 मिनट में उसे अनुमति देता है.
Credit: Freepikफिंगरप्रिंट से एक्सेस
इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए फिंगरप्रिंट के जरिए हर 5 मिनट में एक्सेस दिया जाता है.
Credit: Freepikस्पेशल परमिशन की आवश्यकता
अगर किसी को एक घंटे से ज्यादा इंटरनेट चाहिए तो उसे स्पेशल अप्रूवल लेना पड़ता है, जिसे प्राप्त करने में दो दिन तक का समय लग सकता है.
Credit: Freepikस्मार्टफोन की निगरानी
पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है, लेकिन इन डिवाइसों पर भी सरकार की निगरानी रहती है और ये स्क्रीनशॉट भेजते हैं.
Credit: Freepikसरकारी कंटेंट का एक्सेस
स्मार्टफोन पर केवल सरकार द्वारा अप्रूव्ड कंटेंट ही एक्सेस किया जा सकता है.
Credit: Freepik