रात 10 बजे के बाद Instagram नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल!
Shilpa Srivastava
2024/01/20 09:01:42 IST
रील्स का क्रेज
रील्स का क्रेज इतना है कि बड़े तो बड़े छोटो बच्चे भी सोशल मीडिया से चिपके नजर आते हैं.
चाइल्ड सेफ्टी फीचर करेगा मदद
रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम जल्द ही Nighttime Nudges फीचर को एड करेगी.
क्या करेगा यह फीचर
इसमें बच्चों को रात 10 बजे के बाद प्लेटफॉर्म से दूर रहने के लिए मैसेज दिखाई देगा.
क्या है उद्देश्य
इस फीचर का मकसद बच्चों को रात में इंस्टा यूज करने से रोकना है.
दिखेगा पॉपअप
एक पॉपअप भी बच्चों को दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा Time For A Break.
बच्चों के लिए है फीचर
यह फीचर बच्चों के अकाउंट पर ही दिखाई देगा. रात 10 बजे के बाद अगर 10 मिनट से ज्यादा अकाउंट चलाया गया तो मैसेज दिखाई देगा.
फीचर नहीं होगा ऑफ
इस फीचर ऑफ नहीं किया जा सकेगा. साथ ही इसके लिए ऑप्ट इन या आउट का विकल्प भी नहीं है.
मैसेज कर पाएंगे
बच्चे केवल इस मैसेज को क्लोज कर पाएंगे, फीचर बंद नहीं होगा.
सेफ्टी फीचर्स
इंस्टाग्राम पर स्क्रीनटाइम कम करने के लिए कुछ फीचर्स पहले से ही दिए गए हैं.