InPics: फोटोज में देखें कैसा है iQOO 13 का डिजाइन, फीचर्स भी लाजवाब


Shilpa Srivastava
2024/12/04 09:41:24 IST

डिस्प्ले

    इसमें 6.82 इंच की 2K LTPO AMOLED स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 510ppi पिक्सल डेनसिटी और 1800nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.

Credit: iQOO

कलर ऑप्शन

    यह फोन Legend और Nardo Grey कलर्स में उपलब्ध है.

Credit: iQOO

गेमिंग

    iQOO 13 में iQOO का Q2 चिप है, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करता है. इसमें 7,000 वर्ग मिमी का वेपर चेम्बर भी है, जो हीट डिसिपेशन में मदद करता है.

Credit: iQOO

ऑपरेटिंग सिस्टम

    iQOO 13 Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है.

Credit: iQOO

सॉफ्टवेयर अपडेट्स

    कंपनी का दावा है कि फोन को 4 Android सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 5 साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे.

Credit: iQOO

कैमरा

    iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (Sony IMX921 सेंसर), 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा (Samsung JN1 सेंसर), और 50MP टेलीफोटो कैमरा (Sony IMX816 सेंसर) 2x ऑप्टिकल जूम के साथ उपलब्ध है.

Credit: iQOO

सेल्फी कैमरा

    फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है, जो f/2.45 अपर्चर के साथ आता है.

Credit: iQOO

प्रोसेसर

    iQOO 13 Qualcomm के 3nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है.

Credit: iQOO

रैम और स्टोरेज

    फोन में 16GB LPDDR5X तक रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं.

Credit: iQOO
More Stories