स्टाइल में अच्छों-अच्छों को टक्कर दे रहा है Motorola Razr 50, देखें फोटोज
Shilpa Srivastava
2024/09/09 14:07:09 IST
शानदार कैमरा
इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है.
Credit: Motorolaइनर डिस्प्ले
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल-एचडी+ pOLED इनर डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है.
Credit: Motorolaवीगन लेदर
इस फोल्डेबल फोन में आगे की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और पीछे वीगन लेदर दिया गया है.
Credit: Motorolaएंड्रॉइड वर्जन
यह डुअल सिम (रेगुलर+eSIM) सपोर्ट करता है. वहीं, यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित हैलो UX पर काम करता है.
Credit: Motorolaआउटर डिस्प्ले
फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.63 इंच का फुल-एचडी+ pOLED आउटर डिस्प्ले दिया गया है.
Credit: Motorolaफोन के कलर्स
यह फोन बीच सैंड, कोआला ग्रे और स्प्रिट ऑरेंज शेड्स में खरीदा जा सकेगा.
Credit: Motorolaप्रोसेसर-रैम-स्टोरेज
Motorola Razr 50 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X चिपसेट दिया गया है.
Credit: Motorolaसिक्योरिटी लॉक
फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी शामिल है.
Credit: Motorolaबैटरी
फोन में 4200mAh की बैटरी उपलब्ध है जिसमें 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Credit: Motorola