एक साथ 4 डिवाइसेज में इस्तेमाल करें अपना WhatsApp Account
India Daily Live
2024/06/03 12:08:44 IST
WhatsApp लिंक्ड डिवाइसेज
WhatsApp पर लिंक्ड डिवाइसेज फीचर के साथ एक ही अकाउंट को कनेक्ट किया जा सकता है.
Credit: CanvaWhatsApp वेब
प्राइमरी फोन से WhatsApp वेब के QR कोड को स्कैन करें और अकाउंट एक्सेस करें.
Credit: Canvaकंपेनियन मोड
अपने प्राइमरी अकाउंट से लिंक करने के लिए अलग-अलग फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो दूसरे फोन पर कंपेनियन मोड ऑन करके ऐप इंस्टॉल करना होगा.
Credit: Canvaविंडोज और मैक
विंडोज और मैक लैपटॉप पर WhatsApp की ऐप डाउनलोड करके इसे भी लिंक कर सकते हैं.
Credit: CanvaWhatsApp एंड्रॉइड टैबलेट्स
अगर आपके पास एंड्रॉइड टैबलेट है तो आप इस पर भी लॉगइन कर सकते हैं.
Credit: Canvaकई फीचर्स हुए पेश
यूजर्स को अनरीड मैसेज का ऑप्शन दिया गया है जिससे सभी अनरीड मैसेज पढ़े जा सकेंगे.
Credit: Canvaडिफॉल्ट फिल्टर
तीन डिफॉल्ट फिल्टर के जरिए कन्वर्सेशन को एक्सेस किया जा सकेगा.
AI सर्च
WhatsApp पर एआई सर्च फीचर आ चुका है जिसके जरिए सर्चिंग आसान हो गई है.
Credit: Canvaचैट लॉक
WhatsApp पर चैट लॉक फीचर पेश किया गया है जिससे चैट को लॉक किया जा सकेगा.
Credit: Canva