बिना पासवर्ड डालें अनलॉक होगा आपका स्मार्टफोन, काम आएंगे ये 2 तरीके
Shilpa Srivastava
2024/02/29 11:31:50 IST
पासवर्ड भूलने की आदत
अगर आपको पासवर्ड भूलने की आदत है तो आपको कुछ बातों का ख्याल पहले से ही रखना होगा.
Credit: Canvaबिना पासवर्ड होगा अनलॉक
इन तरीकों से आपका फोन बिना पासवर्ड डाले ही अनलॉक हो जाएगा.
Credit: Canvaपहले ही करना होगा काम
जो तरीके हम आपको बता रहे हैं वो आपको पहले से ही कर लेने होंगे.
Credit: CanvaSmart Lock से अनलॉक
यह कुछ कंडीशन्स में फोन की लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी को बायपास करने की इजाजत देता है.
Credit: Canvaकैसे करें ऑन
Settings पर जाएं. फिर Security पर जाकर Smart lock पर जाएं.
Credit: Canvaयाद रखेगा पासवर्ड
यह आपके फोन का पासवर्ड याद रखेगा लेकिन यह काम पिन सेट करने से पहले करना होगा.
Credit: CanvaOn-body Detection:
यह फीचर सेंस कर लेगा कि आपका फोन आपके हाथ में है या नहीं.
Credit: Canvaखुद होगा अनलॉक
अगर फोन आपके हाथ में है या पॉकेट में है तो फोन अपने आप ही अनलॉक हो जाएगा.
Credit: Canvaकैसे करें ऑन
Settings < Security & privacy < More security & privacy < Extend Unlock. फोन का पिन डालें और On-body Detection को ऑन कर दें.
Credit: Canva