India Daily Webstory

फोन में Ads से हैं परेशान? तुरंत बदल दें ये सेटिंग


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2024/01/10 11:06:41 IST
फोन पर आते हैं Ads

फोन पर आते हैं Ads

    अगर आप भी फोन पर आने वाले Ads से परेशान हैं तो ये परेशानी दूर हो सकती है. 

India Daily
चीनी फोन्स में Ads की भरमार

चीनी फोन्स में Ads की भरमार

    फोन में Ads की भरमार तब ज्यादा होती है जब फोन चीनी ब्रांड का हो. 

India Daily
चीनी फोन्स में Ads की भरमार

चीनी फोन्स में Ads की भरमार

    फोन में Ads की भरमार तब ज्यादा होती है जब फोन चीनी ब्रांड का हो. 

India Daily
ऐप्स-ब्राउजर में आते हैं Ads 

ऐप्स-ब्राउजर में आते हैं Ads 

    फोन में ऐप चलाते समय या ब्राउजर पर काम करते समय Ads काफी ज्यादा दिखाई देते हैं. 

India Daily
कर सकते हैं ब्लॉक

कर सकते हैं ब्लॉक

    इस तरह के Ads को आप आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. एक छोटी-सी सेटिंग करनी होगी. 

India Daily
करें ये सेटिंग

करें ये सेटिंग

    सबसे पहले फोन की सेटिंग्स पर जाएं और फिर Network And Internet विकल्प पर जाएं. 

India Daily
DNS पर जाएं

DNS पर जाएं

    फिर आपको Advance पर टैप करना होगा और फिर Private DNS पर टैप करना होगा. 

India Daily
करें ये काम

करें ये काम

    प्राइवेट DNS का इस्तेमाल कर आपको dns.adguard.com को एंटर करना होगा. यह फ्री सर्विस उपलब्ध कराता है. 

India Daily
Ads हो जाएंगे बंद

Ads हो जाएंगे बंद

    इसके बाद आपको ऐप और ब्राउजर में Ads नजर नहीं आएंगे. लेकिन ये YouTube पर काम नहीं करेगा.

India Daily

कुछ वेबसाइट्स नहीं होंगी ओपन

    DNS सर्विस के चलते कुछ वेबसाइट्स ओपन नहीं होती हैं. इनमें वो वेबसाइट्स शामिल हैं जो यूजर्स को ट्रैक करती हैं. 

More Stories