पुराने डब्बा टीवी को चुटकियों में ऐसे बनाएं Smart TV!


Shilpa Srivastava
2024/03/11 16:22:54 IST

स्मार्ट टीवी

    कुछ तरीके हैं जिनके जरिए आप अपने पुराने LED टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं.

Credit: Canva

3 तरीके

    यहां हम आपको 3 तरीके बता रहे हैं जो इस काम में आपकी मदद करेंगे.

Credit: Canva

Mirroring

    यह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए स्मार्टफोन को टीवी के साथ मिरर किया जा सकता है.

Credit: Canva

पुराने टीवी

    कई पुराने टीवी में स्क्रीन मिररिंग सुविधा के जरिए फोन को टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इससे फोन पर जो होता है वो सब टीवी में दिखेगा.

Credit: Canva

Casting

    इस फीचर के साथ फोन में किसी भी वीडियो को टीवी के साथ कास्ट कर सकते हैं.

Credit: Canva

वीडियो चलेगी टीवी पर

    जो भी वीडियो चले उसकी सेटिंग में जाकर कास्ट के बटन पर टैप करें और फिर टीवी का नाम सेलेक्ट करें. इससे फोन की स्क्रीन टीवी में कास्ट हो जाती है.

Credit: Canva

लैपटॉप

    किसी भी टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए उसे लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं.

Credit: Canva

HDMI केबल

    इस केबल के जरिए लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करें और फिर मनपसंद वीडियो देखें.

Credit: Canva
More Stories