बंद कर दें ये गलती, हमेशा के लिए खराब हो जाएगा Smartphone Camera!


India Daily Live
2024/06/29 12:06:32 IST

बदल गया है कैमरा

    फोन में पहले 0.1 मेगापिक्सल का लेंस आता हैं. वहीं, अब इसकी क्षमता बढ़कर 200MP हो गई है.

Credit: Canva

क्वालिटी हुई बेहतर

    पहले के मुताबिक, फोन कैमरा की क्वालिटी बेहतर हुई है और अब लोग पहले से अच्छी फोटोज क्लिक कर पा रहे हैं.

Credit: Canva

करें ये काम

    फोन कैमरा के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Credit: Canva

लेजर लाइट

    फोन कैमरा की मदद से किसी भी लेजर लाइट को रिकॉर्ड करने से बचें. इससे कैमरा खराब हो सकता है.

Credit: Canva

तेज वाइब्रेशन

    फोन को बाइक पर माउंट न करें. बाइक चलते समय तेज वाइब्रेशन होता है जिससे कैमरा खराब हो सकता है.

Credit: Canva

हाई टेम्प्रेचर

    फोन से किसी ऐसी जगह फोटोग्राफी न करें जहां हाई टेम्प्रेचर हो.

Credit: Canva

लेंस प्रोटेक्टर

    फोन कैमरा को बचाने के लिए लेंस प्रोटेक्टर का इस्तेमाल न करें. इससे कैमरा खराब हो सकता है.

Credit: Canva

पानी

    अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं है तो उसे पानी में इस्तेमाल न करें. इससे कैमरा खराब हो सकता है.

Credit: Canva

बांध लें गांठ

    आपको इन सभी बातों का ख्याल रखना होगा जिससे आपके फोन का कैमरा सही रहे.

Credit: Canva
More Stories