बंद कर दें ये गलती, हमेशा के लिए खराब हो जाएगा Smartphone Camera!


बदल गया है कैमरा

    फोन में पहले 0.1 मेगापिक्सल का लेंस आता हैं. वहीं, अब इसकी क्षमता बढ़कर 200MP हो गई है.

Credit: Canva

क्वालिटी हुई बेहतर

    पहले के मुताबिक, फोन कैमरा की क्वालिटी बेहतर हुई है और अब लोग पहले से अच्छी फोटोज क्लिक कर पा रहे हैं.

Credit: Canva

करें ये काम

    फोन कैमरा के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Credit: Canva

लेजर लाइट

    फोन कैमरा की मदद से किसी भी लेजर लाइट को रिकॉर्ड करने से बचें. इससे कैमरा खराब हो सकता है.

Credit: Canva

तेज वाइब्रेशन

    फोन को बाइक पर माउंट न करें. बाइक चलते समय तेज वाइब्रेशन होता है जिससे कैमरा खराब हो सकता है.

Credit: Canva

हाई टेम्प्रेचर

    फोन से किसी ऐसी जगह फोटोग्राफी न करें जहां हाई टेम्प्रेचर हो.

Credit: Canva

लेंस प्रोटेक्टर

    फोन कैमरा को बचाने के लिए लेंस प्रोटेक्टर का इस्तेमाल न करें. इससे कैमरा खराब हो सकता है.

Credit: Canva

पानी

    अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं है तो उसे पानी में इस्तेमाल न करें. इससे कैमरा खराब हो सकता है.

Credit: Canva

बांध लें गांठ

    आपको इन सभी बातों का ख्याल रखना होगा जिससे आपके फोन का कैमरा सही रहे.

Credit: Canva
More Stories