YouTube वीडियो में नहीं दिखेगा एक भी Ad, बस करें ये काम


Shilpa Srivastava
2023/12/17 12:39:28 IST

YouTube पर दिखते हैं Ad

    YouTube पर वीडियो देखते समय कई विज्ञापन दिखते हैं जो एक्सपीरियंस खराब कर देते हैं.

आसान है इन्हें हटाना

    आप आसानी से चंद क्लिक्स में ही इन्हें हटा सकते हैं. 

करना होगा एक्सटेंशन डाउनलोड

    इसके लिए एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा. इसे क्रोम में एड करना होगा. 

YouTube पर नहीं दिखेंगे Ad

    AdGuard एक्सटेंशन के साथ यह काम आसान हो जाएगा. इसे क्रोम स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

क्या करें

    आपको chrome web store पर जाना होगा. फिर यहां से Adguard एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा. 

फिर क्या करें

    Add To Chrome करने के बाद क्रोम के सर्च बार में राइट साइड में दिए गए एक्सटेंशन पर क्लिक करें. 

एक्सटेंशन पिन करें

    तीन डॉट्स पर क्लिक कर Adguard एक्सटेंशन को पिन कर दें. 

YouTube करें रिफ्रेश

    इसके बाद YouTube को रिफ्रेश कर दें. अब आप जो भी वीडियो चलाएंगे वो बिना एड के चलेगी. 

कितने एड हुए ब्लॉक

    एक्सटेंशन आइकन पर यह भी दिखाई देगा कि इस वीडियो पर कितने एड ब्लॉक हुए हैं. 

More Stories