अकाउंट की पाई-पाई हो जाएगी चोरी, बचने के लिए करें ये काम
India Daily Live
2024/06/12 13:43:26 IST
सोशल इंजीनियरिंग स्कैम
इस तरह के स्कैम के जरिए स्कैमर्स आपके ऑफिस की जानकारी चुराते हैं.
Credit: Canvaफिशिंग अटैक
इसमें फर्जी ईमेल, कॉल और एसएमएस के जरिए जरूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं.
Credit: Canvaमैलवेयर और सॉफ्टवेयर
स्कैमर्स आपकी डिवाइस में मैलवेयर या सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए कहते हैं.
Credit: Canvaऐसे बचें
इस स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
Credit: Canvaअनजान फोन नंबर
किसी भी नंबर से लिंक या मेल आए तो वो मैलवेयर हो सकता है. इससे डिवाइस को हैक कर दिया जाता है. इन पर क्लिक न करें.
Credit: Canvaजानकारी शेयर
आपको कभी भी किसी के साथ भी अपना यूजरनेम, पासवर्ड और पिन शेयर नहीं करना है.
Credit: Canvaअनजान सेंडर
ऑनलाइन काम करते समय आपको अनजान सेंडर से सावधान रहना होगा.
Credit: Canvaवेबसाइट
जिस वेबसाइट पर आप जा रहे हैं वो असली है या नकली, इसका ध्यान रखें.
Credit: Canvaवेरिफाई करें
अगर आपके पास कोई ईमेल या मैसेज आए तो आपको उसकी किसी भी बात पर यकीन नहीं करना चाहिए.
Credit: Canva