स्नोब्लाइंड मैलवेयर ने मचाया कोहराम, बचने के लिए करें ये काम


स्नोब्लाइंड मैलवेयर

    ये एंड्रॉइड यूजर्स का डाटा चोरी करता है और साथ ही बैंक अकाउंट डिटेल्स भी चुरा सकता है.

Credit: Canva

पैसे चुराना

    यह मैलवेयर चुटकियों में आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है.

Credit: Canva

कैसे करता है काम

    यह ऐप्स को सुरक्षित रखने वाले सिक्योरिटी चेक seccomp का गलत इस्तेमाल करता है. स्नोब्लाइंड इसका इस्तेमाल धोखाधड़ी छिपाने के लिए करता है.

Credit: Canva

खुद को छिपाता है

    यह उन ऐप्स में खुद को छिपा लेता है जो हमें सुरक्षित लगती हैं.

Credit: Canva

सेककॉम्प का काम

    यह चेक करती है कि कहीं कोई ऐप से छेड़छाड़ तो नहीं कर रहा है. लेकिन स्नोब्लाइंड जांच से पहले ही ऐप की सिक्योरिटी को तोड़ देता है और सेककॉम्प को धोखा दे देता है.

Credit: Canva

ऐप परमीशन

    आपको इससे बचने के लिए हर ऐप की परमीशन को चेक करना होगा जिससे कोई ऐप गलत तरह से आपके फोन का इस्तेमाल न कर पाए.

Credit: Canva

ट्रस्टेड ऐप्स

    गूगल प्ले स्टोर के अलावा कहीं से भी ऐप डाउनलोड न करें.

Credit: Canva

सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर

    फोन को हमेशा अपडेट रखें जिससे किसी भी मैलवेयर या वायरस का खतरा कम हो जाए.

Credit: Canva

जानकारी जरूरी

    आपको साइबर सिक्योरिटी की खबर और अपडेट की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

Credit: Canva
More Stories