अगर आपके पास जालसाज करें न्यूड कॉल तो क्या करें?
Shilpa Srivastava
2024/05/10 10:49:41 IST
बढ़े मामले
WhatsApp पर अनजान नंबर से न्यूड कॉल्स आने का सिलसिला ज्यादा हो गया है.
Credit: Canvaफंस रहे हैं लोग
लोग इस स्कैम में बहुत ज्यादा फंसते जा रहे हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा रहा है.
Credit: Canvaआती है कॉल
कई मामलों में लोगों के पास कॉल आती है जिसमें एक महिला अश्लील हरकत करती दिख रही होती है.
Credit: Canvaदूसरा मामला
कई मामलों में लोगों को पहले अश्लील फोटोज भेजकर लुभाया जाता है और फिर कॉल की जाती है.
Credit: Canvaकैसे बचा जाए
इस तरह की कॉल्स से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
Credit: Canvaअननोन नंबर्स
आपको किसी भी अननोन नंबर से आ रही वीडियो कॉल को नहीं उठाना है.
Credit: Canvaकैमरा बंद रखें
अगर कॉल उठा रहे हैं तो अपने कैमरा को कवर कर दें जिससे कोई आपकी वीडियो न बना पाए.
Credit: Canvaऑनलाइन इंगेज न हो
बिना किसी को जानें पहचाने ऑनलाइन किसी के साथ भी इंगेज न हों.
Credit: Canvaनिजी जानकारी
WhatsApp पर किसी के भी साथ निजी जानकारी शेयर न करें.
Credit: Canva