FasTag रिचार्ज करते समय यह गलती खाली कर देगी अकाउंट
India Daily Live
2024/05/10 12:48:36 IST
FasTag स्कैम
FasTag को लेकर तेजी से स्कैम बढ़ता जा रहा है.
Credit: Canvaरोकना जरूरी
अगर आपको इस तरह के मामलों में नहीं फंसना है तो सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
Credit: Canvaगूगल सर्च
FasTag को लेकर गूगल सर्च करना कितना महंगा पड़ सकता है, इसका एक मामला सामने आया है.
Credit: Canvaअकाउंट से निकले लाखों
एक व्यक्ति के अकाउंट से 2.4 लाख रुपये निकाल लिए गए.
Credit: Canvaन करें ये काम
FasTag रिचार्ज करने के लिए गूगल की मदद लेने के बारे में बिल्कुल न सोचें.
Credit: Canvaमिलते हैं स्कैमर
गूगल से मिले FasTag कस्टमर केयर नंबर स्कैमर के हो सकते हैं.
चुराते हैं एक्सेस
स्कैमर्स लोगों से कस्टमर केयर अधिकारी बनकर बात करते हैं और फिर फोन का एक्सेस ले लेते हैं.
Credit: Canvaनिकाल लेते हैं पैसे
फोन का एक्सेस लेकर स्कैमर्स आपका फोन खाली कर देते हैं.
Credit: Canvaये गलती पड़ेगी भारी
किसी के भी कहने पर आप कोई ऐप इंस्टॉल न करें और न की किसी के साथ कोई निजी जानकारी शेयर करें.
Credit: Canva