क्या आपके पास भी आया है ये Email? गलती से भी न करें ये भूल


India Daily Live
2024/10/14 10:38:05 IST

क्या है स्पूफ ईमेल

    इसमें स्कैमर्स एक वैध ईमेल एड्रेस की कॉपी बनाते हैं जिससे वो एकदम असली लगती है.

Credit: Freepik

क्या है उद्देश्य

    स्पूफिंग में यूजर्स की सेंसिटिवि जानकारी को चुराया जाता है.

Credit: Freepik

स्पूफ ईमेल से कैसे बचें

    इन 6 टिप्स की मदद से आप ईमेल स्पूफिंग जैसी घटनाओं से बच सकते हैं.

Credit: Freepik

ईमेल एड्रेस को चेक करें

    जो आपको ईमेल भेज रहा है उसके एड्रेस को चेक करें. स्कैमिंग ईमेल में एक छोटा-सा डिफरेंस जरूर होता है.

Credit: Freepik

नॉर्मल भाषा का इस्तेमाल करें

    इनमें ग्रामर, स्पेलिंग की गलतियां मौजूद होती हैं. अगर मैसेज में कुछ भी गलत लगे इसे ओपन न करें.

Credit: Freepik

लिंक को होवर कर चेक करें

    इमेल में कोई लिंक दिया गया है जो उसे क्लिक करने से पहले माउस से लिंक को होवर करें. इससे आपको यह पता चलेगा कि लिंक कहां ले जाएगा.

Credit: Freepik

जानकारी शेयर न करें

    किसी भी मेल पर आपको पर्सनल या वित्तीय जानकारी शेयर नहीं करनी है.

Credit: Freepik

टू स्टेप वेरिफिकेशन

    अपने सभी अकाउंट्स पर 2FA इनेबल करें जिससे इसमें एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर जुड़ जाएगी.

Credit: Freepik

एंटीवायरस इंस्टॉल करें

    अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर अच्छे एंटीवायरस और एंटी-मैलवेयर प्रोग्राम का इस्तेमाल करें.

Credit: Freepik
More Stories