WhatsApp पर ढूंढने हैं 6 महीने पुराने मैसेज? ये है आसान तरीका


Shilpa Srivastava
2024/12/02 08:10:16 IST

WhatsApp का इस्तेमाल

    WhatsApp दुनियाभर में करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.

Credit: Freepik

पुराने मैसेज का खोजना

    WhatsApp में पुराने मैसेज को खोजना अब तक एक मुश्किल काम था, लेकिन अब यह आसान हो गया है.

Credit: Freepik

नया फीचर

    WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप पुराने मैसेज को आसानी से खोज सकते हैं.

Credit: Freepik

चैट खोलें

    सबसे पहले उस चैट को खोलें जिसमें आपको पुराने मैसेज ढूंढने हैं.

Credit: Freepik

प्रोफाइल नेम पर क्लिक करें

    चैट के टॉप में स्थित प्रोफाइल नाम पर क्लिक करें.

Credit: Freepik

सर्च बार पर क्लिक करें

    प्रोफाइल पेज में नीचे दिख रहे सर्च बार पर क्लिक करें.

Credit: Freepik

कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें

    अब सर्च बार के बगल में कैलेंडर का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

Credit: Freepik

तारीख डालें

    कैलेंडर आइकन पर क्लिक करने के बाद उस तारीख को चुनें, जिसका मैसेज आप देखना चाहते हैं.

Credit: Freepik

मैसेज देखें

    तारीख सेलेक्ट करने के बाद, उस तारीख के सारे मैसेज दिख जाएंगे. आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके पिछले 6 महीने तक के पुराने मैसेज देख सकते हैं.

Credit: Freepik
More Stories