इन 7 टिप्स की मदद से कम करें अपने बच्चे का Screen Time


India Daily Live
2024/09/04 14:05:26 IST

बच्चों की स्क्रीन लिमिट

    आजकल बच्चों की स्क्रीन टाइमिंग बहुत ज्यादा होती जा रही है जिससे बच्चों को निजात दिलाना जरूरी है.

Credit: Freepik

7 टिप्स

    आप इन 7 टिप्स के जरिए आसानी से बच्चों का स्क्रीन टाइम कर सकते हैं.

Credit: Freepik

कितनी होनी चाहिए लिमिट

    छोटे बच्चों के लिए एक घंटे और बड़े बच्चों के लिए एक से दो घंटे प्रतिदिन लिमिट होनी चाहिए.

Credit: Freepik

स्क्रीन फ्री जोन

    घर के कुछ हिस्से जैसे कि डायनिंग एरिया और बेडरूम को स्क्रीन फ्री जोन रखना चाहिए. 

Credit: Freepik

परिवार के साथ समय बिताएं

    स्क्रीन के बजाय बच्चों को परिवार के साथ गेम्स, बातचीत या आउटडोर एक्टिविटीज में शामिल करें.

Credit: Freepik

स्क्रीन का इस्तेमाल

    बच्चे स्क्रीन पर क्या देख रहे हैं यह निर्धारित करें. साथ ही किस समय क्या देखा जाए, यह भी तय करें. 

Credit: Canva

बच्चों का मार्गदर्शन करें

    बच्चों को स्क्रीन पर क्या देखना चाहिए और क्या नहीं, इसके बारे में मार्गदर्शन करना चाहिए.

Credit: Canva

ऑप्शनल एक्टिविटीज

    किताबें पढ़ना, खेलना और क्रिएटिव एक्टिविटीज जैसी चीजों में बच्चों को शामिल करें. 

Credit: Canva

आराम का समय दें

    सोने से पहले स्क्रीन का इस्तेमाल न करने की आदत डालें और बच्चों को पर्याप्त नींद और आराम का समय दें.

Credit: Canva
More Stories