Android स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करने का ये है आसान तरीका
India Daily Live
2024/02/17 08:58:43 IST
पहला स्टेप
फोन की स्क्रीन को ऊपर से नीचे स्वाइप करें.
Credit: Canvaदूसरा स्टेप
मेन्यू में दिख रहे Screen Record का आइकन पर टैप करें.
Credit: Canvaतीसरा स्टेप
फोन परमीशन मांगेगा तो Agree पर टैप कर दें.
Credit: Canvaचौथा स्टेप
अब विंडो स्क्रीन पर टैप एंड टच टॉगल को ऑन करना होगा.
Credit: Canvaपांचवा स्टेप
इससे फोन की सभी एक्टिविटी को रिकॉर्ड किया जा सकेगा.
Credit: Canvaछठा स्टेप
वीडियो के साथ ऑर्डियो भी रिकॉर्ड होगी.
Credit: Canvaसातवां स्टेप
Play और Pause का बटन भी मिलेगा.
Credit: Canvaआठवां स्टेप
इन बटन्स से वीडियो को प्ले और पॉज किया जा सकेगा.
Credit: Canvaनौवा स्टेप
रिकॉर्डिंग पूरी होने पर इसे सेव भी किया जा सकेगा. यह गैलरी में सेव हो जाती है.
Credit: Canva