
घर पर बनाएं ये जुगाड़ू कूलर, AC भी कर देगा फेल!
India Daily Live
2024/05/18 09:31:22 IST

होममेड कूलर
आप थोड़े से पैसे खर्च कर आसानी से घर पर ही कूलर बना सकते हैं.
Credit: Youtube
कम मेहनत
इसमें बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी और आपको कूलर जैसी हवा मिलने लगेगी.
Credit: Canva
क्या है प्रोसेस
यहां हम आपको घर पर कूलर बनाने का पूरा तरीका बता रहे हैं.
Credit: Youtube
क्या चाहिए
आइस बॉक्स, फैन, बर्फ और आउटलेट पाइप की जरूरत होगी.
Credit: Youtube
पहला स्टेप
कूल बॉक्स लें और ऊपर की तरफ दो छेद करें. यह छेद पाइप और फैन के साइज के हिसाब से करें.
Credit: Youtube
दूसरा स्टेप
पीछे वाले छेद में फैन तो आगे वाले में पाइप को फिट कर दें.
Credit: Youtube
तीसरा स्टेप
अब आइस बॉक्स में बर्फ का एक बड़ा टुकड़ा डाल दें.
Credit: Youtube
चौथा स्टेप
बॉक्स बंद कर दें और फैन को ऑन कर दें. इससे पाइप के जरिए आपको ठंडी हवा मिलना शुरू हो जाएगी.
Credit: Youtube
कितने रुपये लगेंगे
इसे बनाने में 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक खर्च होंगे.
Credit: Canva