हैकर्स की नजरों से बचने के लिए आज से ही शुरू कर दें ये 9 काम


India Daily Live
2024/08/08 12:14:01 IST

सिक्योरिटी चेकअप

    आपको समय-समय पर डिवाइस का सिक्योरिटी चेकअप करते रहना चाहिए.

Credit: Canva

2 स्टेप वेरिफिकेशन

    हर अकाउंट पर 2 स्टेप वेरिफिकेशन लगानी चाहिए. इससे अकाउंट सुरक्षित रहता है.

Credit: Canva

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड

    आपको अपने अकाउंट पर मजबूत और यूनीक पासवर्ड लगाना होगा.

Credit: Canva

ईमेल स्कैम

    किसी भी तरह के ईमेल से सावधान रहें, खासतौर से जिसमें आपको लालच दिया जा रहा है या फिर निजी जानकारी मांगी जा रही है.

Credit: Canva

फाइल डाउनलोड

    किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से पहले उसे डबल चेक जरूर कर लें.

Credit: Canva

खतरनाक ऐप्स

    आपको फोन में मौजूद खतरनाक ऐप्स को तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए.

Credit: Canva

अपडेट

    डिवाइस को हमेशा अप टू डेट रखें.

Credit: Canva

सिक्योर नेटवर्क

    आपको हमेशा सिक्योर नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहती है.

Credit: Canva

संदिग्ध लिंक

    किसी भी तरह के संदिग्ध यूआरएल या लिंक पर क्लिक न करें.

Credit: Canva
More Stories