ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो बारिश में कभी खराब नहीं होगा आपका फोन!


Shilpa Srivastava
2024/03/04 10:09:26 IST

बारिश का मौसम

    बारिश के मौसम में फोन का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

Credit: Canva

6 टिप्स

    इन 6 टिप्स के जरिए फोन को बारिश में सुरक्षित रखा जा सकता है.

Credit: Canva

वॉटरप्रूफ केस

    फोन के साथ हमेशा अच्छा वॉटरप्रूफ केस इस्तेमाल करना चाहिए.

Credit: Canva

पाउच या बैग

    अगर बारिश हो रही हो तो आपको हमेशा पाउच या प्लास्टिक बैग साथ रखना चाहिए जिसमें फोन रखा जा सके.

Credit: Canva

स्क्रीन प्रोटेक्टर

    हमेशा ऐसा स्क्रीन प्रोटेक्टर इस्तेमाल करें जो फोन डिस्प्ले को पानी से भी बचाए.

Credit: Canva

गीले हाथ

    फोन को डैमेज होने से बचाने के लिए गीले हाथों से फोन का इस्तेमाल न करें.

Credit: Canva

गीला होने पर क्या करें

    फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर दें और फोन पूरी तरह सूखने के लिए ही बाद उसे ऑन करें.

Credit: Canva

चार्ज न करें

    फोन अगर गीला हो जाए तो उसे चार्ज न करें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

Credit: Canva
More Stories