मेहनत की कमाई नहीं गंवानी तो जान लें Fake Message को पहचानने का तरीका


India Daily Live
2024/05/30 09:51:41 IST

साइबर फ्रॉड

    आजकल साइबर क्राइम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि लोगों का अकाउंट कहीं भी सुरक्षित नहीं रहा है.

Credit: Canva

टेलीमार्केटिंग फ्रॉड

    लोगों के पास टेलीमार्केटिंग नंबर्स से मैसेज आते हैं जिनमें या तो डराया जाता है या फिर कोई ऑफर दिया जाता है.

Credit: Canva

स्कैमर करते हैं फ्रॉड

    इस तरह के लोगों को जाल में फंसाने का काम हैकर्स करते हैं और फिर उनका अकाउंट खाली करते हैं.

Credit: Canva

फेक मैसेज

    ऐसे में फेक मैसेज को पहचानना जरूरी हो जाता है. यह कैसे करना है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं.

Credit: Canva

DoT ने बताया

    एक पोस्ट के जरिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने बताया कि यूजर असली और नकली मैसेज को कैसे पहचान सकते हैं.

Credit: Canva

दो फोटो

    यहां दो फोटो हैं जिनका हैडर AD-HDFCBN है.

Credit: Canva

गलत मैसेज

    फेक मैसेज के हैडर में एक मैसेज होता है और इसके साथ एक लिंक भी होता है. आपको लिंक पर क्लिक नहीं करना है.

Credit: Canva

संचार साथी

    इस तरह के मैसेज की कंप्लेंट संचार साथी पोर्टल पर जाकर की जा सकती है.

Credit: Canva

कई सेंडर हुए ब्लॉक

    DoT ने बताया कि वो अब तक इसी तरह के 8 हेडर्स की प्रिंसिपल एंटीटी को ब्लॉक कर चुका है.

Credit: Canva
More Stories