आसानी से नहीं छूटेगी फेसबुक-इंस्टाग्राम की लत? करने होंगे ये काम
Shilpa Srivastava
2024/03/05 13:22:13 IST
सोशल मीडिया की लत
इंस्टाग्राम और फेसबुक की लत छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है.
Credit: Canvaसमय होता है बर्बाद
इंस्टा और फेसबुक रील्स देखते-देखते कब घंटों निकल जाते हैं पता ही नहीं चलता है.
Credit: Canvaये टिप्स करेंगी मदद
कुछ टिप्स के जरिए आप आसानी से फेसबुक और इंस्टा की लत छोड़ सकते हैं.
Credit: Canvaसोशल मीडिया डिटॉक्स
फोन से सोशल मीडिया ऐप्स को डिलीट कर दें. जब आपको लगे कि आपका एडिक्शन खत्म हो गया है तो दोबारा डाउनलोड कर लें.
Credit: Canvaटाइमिंग
आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि दिन में एक या दो घंटे ही आपको सोशल मीडिया इस्तेमाल करना है.
Credit: Canvaहॉबीज
आपको अपनी हॉबीज पर ध्यान देना होगा. फोन देखने के अलावा जो अच्छा लगता है वो करें.
Credit: Canvaकिताब पढ़ें
किताब पढ़ना सबसे अच्छा तरीका है सोशल मीडिया की लत छुड़ाने का.
Credit: Canvaनया सीखें
कुछ ऐसा सीखें जिसमें इंटरनेट की जरूरत न हो. इससे आपकी स्किल में कुछ नया एड होगा.
Credit: Canvaपरिवार को दें समय
फोन के बजाय परिवार को समय दें. उनके साथ समय बिताएंगे तो लत छूट जाएगी.
Credit: Canva