हैकर्स उड़ा ले गए अकाउंट से सारा पैसा? इस तरह मिलेगा वापस!


Shilpa Srivastava
2024/02/01 12:45:00 IST

UPI पेमेंट

    UPI पेमेंट्स का चलन पिछले कुछ समय में काफी बढ़ गया है.

Credit: Canva

स्मार्टफोन से पेमेंट

    आप चाहें जहां भी हों, वहां फोन से पेमेंट की जा सकती है. UPI के जरिए यह काम आसान हो गया है.

Credit: Canva

गलती

    हमारी एक गलती से फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाती है.

Credit: Canva

हो जाता है फ्रॉड

    अगर आपके साथ फ्रॉड हो जाए तो आपको शिकायत कहां करनी है, चलिए जानते हैं.

Credit: Canva

यहां करें शिकायत

    अगर आपके साथ UPI फ्रॉड हुआ है तो आपको NPCI की npci.org.in पर जाकर शिकायत करनी होगी.

Credit: NPCI

ये भी है जरूरी

    अगर 30 दिन तक आपके पास पैसा वापस न आए तो आपको cms.rbi.org.in पर जाकर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

Credit: RBI

यहां भी करें शिकायत

    crpc@rbi.org.in पर भी लिखित में शिकायत करें.

Credit: RBI

बैंक में करें शिकायत

    यहां शिकायत करने के बाद बैंक में जाकर भी शिकायत जरूर करें.

Credit: Canva

इस नंबर पर करें कॉल

    लिखित शिकायत के साथ-साथ 1930 पर कॉल करके भी तुरंत शिकायत करनी चाहिए.

Credit: Canva
More Stories