प्राइवेट पलों को बर्बाद कर देगा होटल रूम में छिपा Hidden Camera, ऐसे करें डिटेक्ट


Shilpa Srivastava
2024/04/09 10:08:39 IST

फोन करेगा मदद

    फोन में कई ऑप्शन्स होते हैं जो आपकी इस काम में मदद कर सकते हैं.

Credit: Canva

फोन कैमरा

    फोन का कैमरा इस्तेमाल कर आप यह चेक कर सकते हैं कि होटल रूम में कैमरा तो नहीं है.

Credit: Canva

कैसे चलेगा पता

    फोन का कैमरा ओपन करें और किसी ऐसी लाइट को देखें जो ब्लिंक कर रही हो. अगर ऐसा कुछ मिलता है तो वो हिडन कैमरा है.

Credit: Canva

पंखे में कैमरा

    पंखा चलाएं और चेक करें कि उसके चलते समय कोई हल्की सी रेड लाइट तो नहीं दिख रही है. अगर ऐसा है तो वो हिडन कैमरा है.

Credit: Canva

इलेक्ट्रिकल अप्लाइंस

    इलेक्ट्रिक अप्लाइंस को चेक करें कि कहीं उसमें कोई लाइट तो ब्लिंक तो नहीं कर रही या फिर उसके साथ एक्स्ट्रा वायर तो नहीं लगी हुई है.

Credit: Canva

लाइट्स ऑफ

    कमरे की लाइट ऑफ कर दें और फिर किसी रेड लाइट को ढूंढे.

Credit: Canva

गेट चेक करें

    डोर के नॉब या हैंडल को चेक करें. इसमें भी हिडन कैमरा हो सकता है.

Credit: Canva
More Stories