Facebook पर आ रही गेम रिक्वेस्ट से हो गए हैं परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा


Shilpa Srivastava
2024/02/20 14:13:12 IST

स्टेप 1

    सबसे पहले फेसबुक लॉगइन करें.

Credit: Canva

स्टेप 2

    फिर मेन्यू पर क्लिक कर सेटिंग्स में जाएं.

Credit: Facebook

स्टेप 3

    अब Blocking विकल्प पर टैप करें.

Credit: Facebook

स्टेप 4

    इसके बाद Manage Blocking पर क्लिक करें.

Credit: Facebook

स्टेप 5

    अब Block Apps का विकल्प दिखेगा. इसके बराबर में Edit के विकल्प पर क्लिक करें.

Credit: Facebook

स्टेप 6

    अब Add To Blocklist पर क्लिक करें.

Credit: Facebook

स्टेप 7

    अब उस गेम को सर्च करें जिसकी रिक्वेस्ट बंद करना चाहते हैं. नाम के आगे दिए गए Block पर क्लिक कर दें.

Credit: Facebook

दोस्त की रिक्वेस्ट करें ब्लॉक

    अगर दोस्त रिक्वेस्ट भेज रहा है तो उसे भी ब्लॉक कर सकते हैं.

Credit: Canva

यहां जाएं

    Manage Blocking पर जाएं और Block Invites From पर क्लिक करें. फिर सर्च में फ्रेंड का नाम लिखें और Block पर क्लिक कर दें.

Credit: Facebook
More Stories