EVM मशीन में कैसे होती है वोटों की काउंटिंग?


India Daily Live
2024/06/04 11:10:06 IST

EVM काउंटिंग आसान

    बैलेट पेपर के मुकाबले EVM पर वोट काउंट करना आसान होता है.

Credit: Canva

एक बटन से होता है काम

    एक बटन दबाते ही EVM पर वोट दर्ज हो जाता है.

Credit: Canva

EVM में कैसे दिखेगा रिजल्ट

    सबसे पहले EVM की कंट्रोल यूनिट को एक्टिवेट किया जाता है. फिर रिजल्ट बटन पर क्लिक किया जाता है.

Credit: Social Media

वोट्स देखना शुरु

    कंट्रोल यूनिट सभी उम्मीदवारों को मिले वोट्स को दिखाने लग जाते हैं. मैन्युअली काउंटिंग ऑफिसर और प्रतिनिधी इन वोट्स को रिकॉर्ड करते हैं.

Credit: Social Media

टोटल बटन

    रिजल्ट के अलावा इस यूनिट पर टोटल बटन भी मौजूद होता है जिससे यह पता चलता है कि कितने वोट्स पड़े हैं.

Credit: Social Media

एक्यूरेसी की वेरिफिकेशन

    VVPAT पर्ची की मदद से इलेक्ट्रॉनिक काउंट की एक्यूरेसी को चेक किया जा सकता है.

Credit: Social Media

लास्ट स्टेप

    एक क्षेत्र के सभी EVM का रिजल्ट एक ही जगह पर कैलकुलेट किया जाता है.

Credit: Social Media

सिक्योर्ड हैं मशीन

    यह पूरी तरह से सील होती है और इसे टैम्पर नहीं किया जा सकता है.

Credit: Canva

यूनीक आईडी

    हर EVM की यूनीक आईडी होती है और इसे एक इलेक्शन में बार-बार इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

Credit: Canva
More Stories