होटल बुक करना पड़ा महंगा, एक झटके में उड़ गए 3.05 लाख रुपये


Shilpa Srivastava
2023/12/19 08:28:46 IST

नया मामला

    साइबर फ्रॉड आजकल काफी आम हो गए हैं. लोगों की एक छोटी गलती उन्हें काफी भारी पड़ जाती है. 

न्यू ईयर की प्लानिंग करना पड़ा महंगा

    एक महिला को क्रिसमस और न्यू ईयर की प्लानिंग करना बेहद ही मंहगा पड़ गया. 

3.05 लाख रुपये उड़े

    इस प्लानिंग के चक्कर में महिला के अकाउंट से उड़े 3.05 लाख रुपये.

कैसे हुआ स्कैम?

    एक महिला क्रिसमस की छुट्टियों में महाबलेश्वर जाने का प्लान कर रही थी और वहां के लिए होटल बुक कर रही है. 

ऑनलाइन किया सर्च

    महिला ने होटल बुक करने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया. अपने बजट के अनुसार वो होटल ढूंढ रही थी.

बुकिंग नंबर

    इंटरनेट से महिला को एक नंबर मिला. उस पर कॉल करने पर व्यक्ति ने खुद को होटल का स्टाफ बताया.

चुराई डिटेल्स

    स्कैमर्स ने महिला को फोन पर ही रूम बुक कराने के जाल में फंसाया और उसकी सारी बैंक डिटेल चुरा ली.

खाली हो गया अकाउंट!

    जैसे ही महिला ने बैंक अकाउंट की डिटेल शेयर कीं उसके अकाउंट से धड़ाधड़ पैसे निकलना शुरू हो गए. 

पुलिस कंप्लेंट

    ऐसा होने के बाद महिला ने पुलिस कंप्लेंट की. महिला ने पुलिस को शुरू से लेकर आखिरी तक सारी जानकारी दी.

हो जाएं सतर्क

    इंटरनेट पर जब भी आप कुछ सर्च करें तो सतर्क रहें. बिना जाने पहचानें किसी भी नंबर पर कॉल न करें. 

More Stories