ये 7 संकेत बताते हैं, हैक हो गया है आपका स्मार्टफोन
India Daily Live
2024/10/15 10:49:24 IST
7 संकेत
अगर आपके फोन में ये 7 संकेत दिखें तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.
Credit: Freepikफोन हो सकता है हैक
ये संकेत फोन हैक होने की संभावना दिखाते हैं, ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
Credit: Freepikबैटरी जल्दी खत्म होना
अगर आपकी बैटरी तेजी से डिस्चार्ज हो रही है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि कोई ऐप या मैलवेयर बैटरी का इस्तेमाल कर रहा है.
Credit: Freepikअजीब ऐप्स का होना
अगर आपके फोन में अचानक अननोन ऐप्स इंस्टॉल हो गए हैं, जिन्हें आपने नहीं डाउनलोड किया, तो यह एक चेतावनी का संकेत है.
Credit: Freepikफोन का धीमा होना
अगर आपका फोन अचानक धीमा हो गया है या ऐप्स में लोडिंग टाइम बढ़ गया है, तो यह हैकिंग का संकेत हो सकता है.
Credit: Freepikअजीब कॉल्स और टेक्स्ट्स
अजीब कॉल्स और टेक्स्ट्स
अगर आपको अजीब कॉल्स या टेक्स्ट्स आ रहे हैं, तो यह दिखाता है कि कोई आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकता है.
Credit: Freepikऑनलाइन अकाउंट में बदलाव
अगर आपके किसी ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड बदल गया है या आप लॉगइनन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपका डाटा हैक किया जा सकता है.
Credit: Freepikस्क्रीन पर अनचाहे विज्ञापन
अगर आपके फोन में अनचाहे विज्ञापनों की बाढ़ आ गई है, तो यह मैलवेयर का संकेत हो सकता है.
Credit: Freepikअचानक डाटा का ज्यादा खर्च होना
अगर आपका डाटा इस्तेमाल अचानक बढ़ गया है, तो यह हो सकता है कि कोई आपके फोन के जरिए डाटा का गलत इस्तेमाल कर रहा हो.
Credit: Freepik