Google लाया ऑनलाइन स्कैम के रामबाण उपाय, अब हैकर्स की लगेगी लंका
Shilpa Srivastava
2024/11/25 14:38:18 IST
ध्यान से देखें वीडियो, ऑडियो और फोटो
स्कैमर्स सेलेब्रिटी की फेक वीडियो और ऑडियो बनाकर इनवेस्टमेंट के लिए धोखा देते हैं. एआई द्वारा बनाए गए कंटेंट को पहचानें और किसी भी निवेश पर भरोसा करने से पहले सतर्क रहें.
Credit: Freepikक्रिप्टो निवेश से सतर्क रहें
किसी ईमेल या मैसेज के जरिए हाई रिटर्न का वादा करने वाले क्रिप्टो इनवेस्टमेंट ऑफर्स से बचें. ये स्कैम हो सकता है.
Credit: Freepikनकली ऐप्स और वेबसाइटों से बचें
साइबर क्रिमिनल्स लोकप्रिय ऐप्स और वेबसाइटों की नकल कर यूजर्स की जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं. केवल गूगल प्ले या ऐप स्टोर से एप्स डाउनलोड करें.
Credit: Freepikलैंडिंग पेज क्लोकिंग से बचें
स्कैमर्स यूजर्स को लोकप्रिय साइटों जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए पेज क्लोकिंग का इस्तेमाल करते हैं. यूआरएल को ध्यान से देखें और सुनिश्चित करें कि रीडायरेक्शन के बाद भी यूआरएल समान रहे.
Credit: Freepikज्यादा अच्छा ऑफर हमेशा संदिग्ध
अगर कोई ऑफर बहुत अच्छा लगता है, तो समझिए कि वह स्कैम है. कोई भी असली योजना आपको कम समय में बड़ा लाभ नहीं दे सकती.
Credit: Freepikसंदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें
किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि वे अक्सर फिशिंग साइट्स पर ले जाते हैं जो आपकी पर्सनल जानकारी चुराने की कोशिश करती हैं.
Credit: Freepikसिक्योरिटी पासवर्ड का इस्तेमाल करें
अपने ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड का इस्तेमाल करें. पासवर्ड मैनेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Freepikसंदिग्ध ईमेल से बचें
किसी भी अनजान सोर्स से आने वाली ईमेल पर भरोसा न करें. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले हमेशा सावधानी बरतें.
Credit: Freepikटू स्टेप वेरिफिकेशन
अपने सभी अहम अकाउंट में टू स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहे.
Credit: Freepik