बचकर रहें! Google पर सर्च की ये 5 चीजें तो फंस जाएंगे जाल में


हैकर्स की नजर

    गूगल सर्च करते समय ज्यादातर आप हैकर्स की नजर में रहते हैं.

Credit: Canva

न करें सर्च

    हर बात पर गूगल सर्च करना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है.

Credit: Canva

खा जाएंगे धोखा

    अगर आप सतर्क नहीं रहे तो आपको हैकर्स चूना लगा सकते हैं.

Credit: Canva

बंद करें ये काम

    गूगल पर 5 टॉपिक्स को कभी सर्च नहीं करना चाहिए इससे आपको ही नुकसान हो सकता है.

Credit: Canva

कूपन कोड

    ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ज्यादा डिस्काउंट के लिए कूपन कोड सर्च करना भारी पड़ सकता है.

Credit: Canva

कस्टमर केयर नंबर

    कई बार कस्टमर केयर नंबर से अपना नंबर बदल देते हैं और फिर आपका कॉल जाता है सीधा हैकर्स के पास.

Credit: Canva

इंटरनेट बैंकिंग

    अपनी इंटरनेट बैंकिंग के बारे में भी सर्च करने से बचें क्योंकि इससे आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.

Credit: Canva

मेडिकेशन

    किसी भी दवा के बारे में गूगल सर्च न करें. कई बार हैकर्स ही डॉक्टर बनकर बात करते हैं और फिर आपको ठग लेते हैं.

Credit: Canva

फेक वेबसाइट

    बिना जांच-पड़ताल किए किसी वेबसाइट पर न जाएं. यूआरएल में https होना चाहिए. अगर यह http है तो आपको इस पर क्लिक न करें.

Credit: Canva
More Stories