बंद होने वाला है GOOGLE PAY, जानें अब यूजर्स का क्या होगा
India Daily Live
2024/02/28 20:11:08 IST
गूगल पे
डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म गूगल पे बंद होने वाला है.
Credit: Social Mediaअमेरिका
कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका में गूगल पे को बंद करेगी.
Credit: Social Mediaगूगल वॉलेट
कंपनी का कहना है कि वह अमेरिका में गूगल पे की जगह गूगल वॉलेट पर फोकस कर रही है.
Credit: Social Mediaब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी गई.
Credit: Social Mediaकब होगा बंद
4 जून 2024 के बाद अमेरिका में गूगल पे बंद हो जाएगा.
Credit: Social Mediaगूगल वॉलेट को प्रमोट केरगी कंपनी
2022 में लॉन्च हुए गूगल वॉलेट को प्रमोट करने के लिए कंपनी ने गूगल पे को बंद करने का फैसला किया है.
Credit: Social Mediaयहां नहीं होगा बंद
हालांकि, भारत और सिंगापुर में गूगल पे नही बंद होगा.
Credit: Social Media