बंद होने वाला है GOOGLE PAY, जानें अब यूजर्स का क्या होगा


India Daily Live
2024/02/28 20:11:08 IST

गूगल पे

    डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म गूगल पे बंद होने वाला है.

Credit: Social Media

अमेरिका

    कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका में गूगल पे को बंद करेगी.

Credit: Social Media

गूगल वॉलेट

    कंपनी का कहना है कि वह अमेरिका में गूगल पे की जगह गूगल वॉलेट पर फोकस कर रही है.

Credit: Social Media

ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी

    शुक्रवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी गई.

Credit: Social Media

कब होगा बंद

    4 जून 2024 के बाद अमेरिका में गूगल पे बंद हो जाएगा.

Credit: Social Media

गूगल वॉलेट को प्रमोट केरगी कंपनी

    2022 में लॉन्च हुए गूगल वॉलेट को प्रमोट करने के लिए कंपनी ने गूगल पे को बंद करने का फैसला किया है.

Credit: Social Media

यहां नहीं होगा बंद

    हालांकि, भारत और सिंगापुर में गूगल पे नही बंद होगा.

Credit: Social Media
More Stories