कोहरे में गाड़ी चलाते हुए Google Maps पर नजर आएंगे स्पीड ब्रेकर


Shilpa Srivastava
2023/12/29 14:35:15 IST

गूगल मैप्स है मददगार

    गूगल मैप्स के जरिए हर कहीं भी आसानी से पहुंच सकते हैं. 

नेविगेशन और ट्रैफिक स्टेटस

    ये ऐप नेविगेशन और ट्रैफिक स्टेटस भी बताता है जिससे गाड़ी चलाने में आसानी होती है. 

गूगल मैप्स का नया फीचर

    गगूल मैप्स जल्द ही एक नया फीचर पेश करने जा रही है जो कोहरे में काफी काम आएगा. 

स्पीड ब्रेकर का चलेगा पता

    इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को रास्ते में आने वाले स्पीड ब्रेकर की जानकारी पहले ही मिल जाएगी. 

कोहरे में मिलेगी मदद

    सर्दी के समय कोहरे के चलते स्पीड ब्रेकर नजर नहीं आते हैं. ऐसे में यह फीचर मदद करेगा. 

नहीं होगा हादसा

    कोहरे के चलते स्पीड ब्रेकर नहीं दिखता है और हादसा होने की संभावना रहती है. अगर पहले ही पता चल जाए तो हादसा टल सकता है. 

कहां मिलेगा फीचर

    सबसे पहले पुणे शहर में इस फीचर को पेश किया जाएगा. 

पुणे नगर निगम ने दी जानकारी

    पुणे नगर निगम ने गूगल के साथ जानकारी शेयर की है कि शहर में कहां-कहां स्पीड ब्रेकर है. 

इन शहरों का भी नंबर

    इस लिस्ट में पुणे के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई समेत कई नाम शामिल हैं. 

More Stories