इन हैक्स से मिनटों में असली और नकली iphone का लगाएं पता
India Daily Live
2024/10/10 13:48:04 IST
फेस्टिवल सेल
इन दिनों Flipkart और Amazon में कमाल की सेल चल रही है. इस सेल में लाखों प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.
Credit: Pinterestडिस्काउंट
इसके साथ फेस्टिवल सेल में नए और पुराने iphone मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में कई लोग iphone खरीदने का फैसला ले रहे हैं.
Credit: Pinterest iphone
अगर आप भी ऑनलाइन iphone खरीदने का सोच रहे हैं तो सतर्क रहे हैं क्योंकि iphone के नाम पर कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं.
Credit: Pinterestफोन की पहचान
आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं जहां बॉक्स में नकली डिवाइस रखा होता है. ऐसे में सावधानी बरतें और जरूर चेक करें iphone असली है या नकली.
Credit: Pinterestसेटिंग्स
असली है या नकली iphone चेक करने के लिए सेटिंग में चेक करें कि उसमें true tone फीचर है कि नहीं. अगर आपको फोन असली होगा तो यह फीचर जरूर मिलेगा.
Credit: Pinterestसीरियल नंबर
दुसरी ऑप्शन है कि सेटिंग में जाकर general पर क्लिक करें और about में सीरियल नंबर चेक करें.
Credit: Pinterestवेबसाइट
इसके बाद ये सीरियल नंबर apple की check coverage वेबसाइट पर डालें. इससे आपको फोन के बारे में सभी डिटेल्स मिल जाएगी.
Credit: Pinterest स्टोर
आप चाहें असली और नकली iphone की पहचान करने के लिए apple स्टोर की भी मदद ले सकते हैं.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest