महालूट ऑफर! 6 हजार रुपये की Smartwatch मात्र 1,099 रुपये में
Shilpa Srivastava
2024/01/19 11:32:43 IST
Flipkart सेल का आखिरी दिन
Flipkart Republic Day Sale सेल का आज आखिरी दिन है. Noise की ये स्मार्टवॉच सस्ते में उपलब्ध है.
Noise Colorfit Icon 2
इसे 5,999 रुपये के बजाय 81 फीसद डिस्काउंट के साथ 1,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
वारंटी
इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है.
डिस्प्ले
इसमें 1.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है.
ब्लूटूथ कॉलिंग
इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है जो AI वॉयस अस्सिटेंट के साथ आता है.
हेल्थ का रखेगी ख्याल
इसमें ब्लड ऑक्सीजन, 24*7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर मौजूद है.
स्पोर्ट्स मोड
इस वॉच में 60 स्पोर्ट्स मोड और 100 से ज्यादा वॉच फेसेज दिए गए हैं.
किस ऐप से होगी कनेक्ट
इस वॉच को NoiseFit ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.