हर Indian को अपने फोन में जरूर डाउनलोड करनी चाहिए ये 10 सरकारी Apps
Shilpa Srivastava
2024/02/24 18:21:02 IST
DigiLocker
इसमें आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को सेव कर रख सकते हैं.
Credit: DigiLockermParivahan
नजदीकी RTO, पॉल्यूशन चेकिंग सेंटर, सेकेंड-हैंड व्हीकल की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स आदि की जानकारी मिलेगी.
Credit: mParivahanGST rate Finder App
इस ऐप से आप किसी भी चीज के जीएसटी रेट जान सकते हैं.
Credit: GST rate Finder AppBHIM UPI
यह UPI आधारित है. यहां से पेमेंट करना और रिसीव करना जैसे कई काम किए जा सकते हैं.
Credit: BHIM UPImPassport
यहां से पासपोर्ट अप्लाई करना, नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र और एप्लीकेशन ट्रैकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Credit: mPassportUMANG
यहां पर सभी सरकारी सर्विसेज एक साथ मिल जाएंगी.
Credit: UMANGmAadhaar App
आधार अपडेट कराना, प्रिंट कराने जैसे काम कर सकते हैं.
Credit: mAadhaar AppMyGov App
भारत की वृद्धि और विकास के लिए टेक्नोलॉजी की मदद से नागरिकों और सरकार के बीच साझेदारी बनाना है.
Credit: MyGov AppAarogya Setu App
यह Covid-19 से संबंधित है. यहां कोविड से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएंगी.
Credit: Aarogya Setu AppMADAD App
विदेश में फंसे किसी भारतीय नागरिक, वर्कर के साथ हो रहे दुर्व्यवहार आदि जैसे मामलों से निपटा जा सकता है.
Credit: MADAD App