नमस्कार से खाना बनाने तक... Elon Musk के रोबोट का 'इंसानी अवतार'


Om Pratap
2024/01/16 11:01:02 IST

मस्क के रोबोट का 'कमाल'

    Elon Musk के रोबोट का इंसानी अवतार सामने आया है, जिसमें Optimus Robot नमस्कार से लेकर योग तक करता दिख रहा है.

घरेलू काम करता दिखा रोबोट

    रोबोट अलग-अलग तस्वीरों घरेलू काम करता दिख रहा है. एलन मस्क की ओर से जारी एक वीडियो में रोबोट टीशर्ट फोल्ड करता भी दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज

    कुछ तस्वीरों में एलन मस्क का रोबोट घरेलू काम भी करता दिख रहा है, जिसमें कपड़ा धोने से लेकर साफ सफाई शामिल है. @Tesla_Optimus नाम के एक्स हैंडल पर कई वीडियो और फोटोज हैं, जिसमें रोबोट इंसानी काम करता दिख रहा है.

टीशर्ट फोल्ड कर दिखाया

    मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें Optimus Robot को टीशर्ट फोल्ड करते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि इससे कई घरेलू काम लिया जा सकता है.

21 सेकेंड में दिखा इंसानी अवतार!

    मस्क की ओर से पोस्ट किए गए 21 सेकेंड के वीडियो में रोबोट इंसानों की तरह बकेट से न सिर्फ कपड़ा निकाला, बल्कि उसे फोल्ड करके भी दिखाया.

मस्क ने रोबोट को लेकर दी जानकारी

    Optimus रोबोट को लेकर मस्क ने एक कमेंट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि फिलहाल ये खुद से ये काम नहीं कर सकता है, लेकिन फ्यूचर में बिना कमांड के ये ऐसा कर पाएगा.

यूजर्स ने दिखाई दिलचस्पी

    मस्क ने जिस वीडियो को पोस्ट कर कमेंट लिखा, उसमें यूजर्स ने दिलचस्पी दिखाई. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा कि ये कब तक बाजार में आ पाएगा. कुछ लोगों ने रोबोट के इंसानी अवतार को देख आश्चर्य जताया.

रोबोट के कई वीडियो

    @Tesla_Optimus नाम के सोशल मीडिया पेज पर कई वीडियोज हैं, जिसमें Optimus रोबोट इंसानों की तरह काम करता दिख रहा है. इंसानों की तरह वो कठिन कामों को आसानी से अंजाम दे रहा है.

Optimus से पहले बनाया था Bumblebee

    मस्क ने इससे पहले Bumblebee नाम का रोबोट बनाया था. इसे सितंबर 2022 में रिवील किया गया था. Optimus का पहला जेनरेशन मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था.

दिसंबर 2023 में लॉन्च हुआ था इंप्रूव्ड Optimus

    जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2023 में नए इंप्रूव्ड ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस के दूसरे जेनरेशन को लॉन्च किया गया था. फिलहाल, ये न्यूरल नेटवर्क पर काम करता है. इसे ट्रेनिंग दी जा रही है.

कैसे काम करता है ऑप्टिमस रोबोट

    टेस्ला का बनाया ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट में AI ट्रेनिंग डेटा फीड किया जाता है, जिसके आधार पर मिले कमांड पर ये काम करता है.

More Stories