इन जगहों पर Mobile रखते ही हो जाएगा Blast!


India Daily Live
2024/04/05 09:45:47 IST

फोन को न रखें इधर-इधर

    अगर आपको फोन कहीं पर भी रख देने की बीमारी है तो यह आदत सुधार लें.

Credit: Canva

मोबाइल मिस्टेक

    फोन के साथ की गई एक गलती उसे ब्लास्ट कर सकता है.

Credit: Canva

तकिए के नीचे

    फोन को तकिए के नीचे रखने से ओवरहीट हो सकता है और ब्लास्ट भी हो सकता है.

Credit: Canva

ब्लैंकेट के नीचे

    अगर आपको फोन ब्लैंकेट के नीचे रखने की आदत है तो इससे भी फोन ओवरहीट हो सकता है.

Credit: Canva

कार में

    फोन को कार में छोड़ देना उसके ब्लास्ट का कारण बन सकता है. कार में रहने से फोन ओवरहीट हो सकता है.

Credit: Canva

डायरेक्ट धूप में

    फोन को डायरेक्ट तेज धूप में कभी न रखें. इससे फोन हीट हो सकता है.

Credit: Canva

गैस के पास

    कई लोगों की आदत होती है खाना बनाते समय फोन देखने की. इस दौरान फोन को गैस के नजदीक रखने से बचें नहीं तो नुकसान हो सकता है.

Credit: Canva
More Stories