India Daily Webstory

iPhone के साथ भूलकर भी न करें ये गलती, चली जाएगी आपकी जान!


Shilpa Srivastava
Shilpa Srivastava
2023/12/28 12:21:36 IST
iPhone यूजर्स रखें ख्याल

iPhone यूजर्स रखें ख्याल

    कई बार iPhone यूजर्स कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनकी जान के लिए खतरा बन सकती हैं. 

India Daily
कंपनी ने दी हिदायत

कंपनी ने दी हिदायत

    एप्पल ने कंपनी को हिदायत देते हुए कहा है कि वो डिवाइसेज के साथ केवल लाइसेंस्ड एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें. 

India Daily
नहीं मानी बात तो…

नहीं मानी बात तो…

    अगर यूजर इस बात को नजरअंदाज करते हैं तो आपकी डिवाइस खराब हो सकती है. 

India Daily
आग लगने का खतरा

आग लगने का खतरा

    नकली एक्सेसरीज का इस्तेमाल करने से डिवाइस में आग लगने का भी खतरा होता है जिससे जान भी जा सकती है. 

India Daily
यूजर्स करते हैं अनदेखा

यूजर्स करते हैं अनदेखा

    कंपनी द्वारा लगातार चेतावनी दी जाने के बाद भी यूजर्स नकली चार्जर या एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं. 

India Daily
क्वालिटी है जरूरी

क्वालिटी है जरूरी

    कंपनी के लाइसेंस्ड प्रोडक्ट क्वालिटी के मामले में बेस्ट होते हैं और ये डिवाइसेज के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं. 

India Daily
iPhone में आई समस्या

iPhone में आई समस्या

    एक रेडिट यूजर ने  बताया कि खराब क्वालिटी केबल के चलते उसे काफी नुकसान हुआ. 

India Daily
फोन हुआ खराब

फोन हुआ खराब

    एक और यूजर ने बताया कि iPhone 15 Pro Max के साथ सस्ती केबल का इस्तेमाल किया जिसके बाद फोन खराब हो गया.

India Daily
हाथ जल गया

हाथ जल गया

    एक यूजर का केबल इतना गर्म हो गया कि उसका हाथ ही जल गया.

India Daily
More Stories