इन 5 गलतियों से होता है Inverter में ब्लास्ट! अभी कर लें नोट


India Daily Live
2024/06/27 14:27:19 IST

इन्वर्टर की देखभाल

    घर में रखे इन्वर्टर की देखभाल करना बेहद ही जरूरी है.

Credit: Social media

ओवरहीट

    कई बार ये ओवरहीट होने लगता है जिसके चलते आग लगने का खतरा बना रहता है.

Credit: Social media

शॉर्ट सर्किट

    गर्मी या ओवरलोडिंग के चलते शॉर्ट सर्किट होना या आग लगना आम बात है.

Credit: Social media

5 टिप्स

    आपके इन्वर्टर के साथ ऐसा न हो, इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Credit: Social media

वोल्टेज

    अचानक से आई ज्यादा वोल्टेज से इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

Credit: Social media

वायरिंग

    अगर वायरिंग लो क्वालिटी की है या पुरानी हो गई है तो इससे भी तार में शॉर्ट होने और आग लगने का खतरा रहता है.

Credit: Social media

बैटरी

    बैटरी का पानी अगर कम हो जाता है तो बैटरी पर लोड बढ़ जाता है जिससे बैटरी फट सकती है.

Credit: social media

सफाई

    कई बार धूल, मिट्टी, गंदगी शॉर्ट सर्किट का कारण बन जाती है. ऐसे में आपको इसे समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए.

Credit: social media

डायरेक्ट हीट

    इन्वर्टर को कभी भी ऐसी जगह न रखें जहां पर डायरेक्ट धूप या डायरेक्ट हीट आती हो.

Credit: social media
More Stories