UPI पेमेंट के दौरान एक गलती जीरो कर देगी आपका बैंक बैलेंस!


UPI पेमेंट

    ऑनलाइन पैसे देते समय आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए.

Credit: Canva

कमाई हो जाएगी जीरो

    एक गलती आपकी सारी कमाई को हैकर्स तक पहुंच सकती है.

Credit: Canva

रखें ख्याल

    आपको इन 6 बातों का खास ख्याल रखना है जिससे आप परेशानी से बच पाएं.

Credit: Canva

अमाउंट चेक करें

    जब भी आपके पास कोई पेमेंट आए तो अपने अकाउंट में जरूर चेक करें. केवल मैसेज पर भरोसा न करें.

Credit: Canva

निजी जानकारी

    कभी भी किसी के साथ कॉल या मैसेज पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें.

Credit: Canva

परिवार के नाम पर फ्रॉड

    स्कैमर्स कॉल कर कहते हैं कि उन्हें आपके दोस्त या परिवारवालों ने पैसे मांगने के लिए कहा है. ऐसे में इस बात को अपने दोस्त या घरवालों से कंफर्म करें.

Credit: Canva

UPI पिन

    किसी के भी साथ आपको अपनी UPI पिन शेयर नहीं करनी चाहिए.

Credit: Canva

बेकार लिंक

    किसी मैसेज या मेल में आए हुए बेकार के लिंक पर क्लिक न करें. इससे आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं.

Credit: Canva

मनी रिक्वेस्ट

    जिन्हें आप जानते नहीं हैं उनकी तरफ से आई हुई मनी रिक्वेस्ट कभी एक्सेप्ट न करें.

Credit: Canva
More Stories